Meetings for IAMS 2025

Arya Samaj Saardh Shatabadi (IAMS 2025)
15 hanuman road Arya Samaj, New Delhi, India
3:00 PM – 6:00 PM
आर्य समाज सार्द्ध शताब्दी
अंतराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण आयोजन समिति की बैठक आर्य समाज हनुमान रोड, नई दिल्ली में 6 जुलाई 2025 को संपन्न हुई। बैठक में आगामी अंतराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन की रूपरेखा, कार्यक्रमों का स्वरूप, आमंत्रित महानुभावों की सूची, प्रचार-प्रसार की योजना एवं व्यवस्थाओं की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान धर्मपाल आर्य जी ने की तथा दिल्ली की सभी आर्य समाजों के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।