News

24 Aug 2025 by News Desk Delhi

महासम्मेलन 2025 के लिए तैयार है आर्य वीर दल

आर्य समाज कैलाश पूरी, इंद्रा पार्क की शाखा में 24 अगस्त रविवार को महासम्मेलन 2025 को लेकर शाखा में बैठक रखी गई, जिसमें दल के महामंत्री श्री बृहस्पति आर्य जी अंतराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में उत्साहपूर्वक अपने परिवार के साथ भाग लेने के लिए सभी लोगों को प्रेरित किया। बैठक में आर्य समाज के प्रधान जी,  मंत्री जी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

17 Aug 2025 by News Desk Sandesh Vihar , Delhi

महासम्मेलन के लिए दिल्ली के आर्यवीरों का अद्भुत उत्साह

आर्य समाज संदेश विहार की शाखा में 17 अगस्त रविवार को अन्तराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में आर्यवीर व वीरांगनाओं की भूमिका के लिए बैठक रखी गई, जिसमे आर्य वीर दल दिल्ली प्रदेश के महामंत्री बृहस्पति आर्य जी, कोषाध्यक्ष सूंदर आर्य जी, उपमंत्री श्री संदीप आर्य जी एवं दल के क्षेत्रीय अधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे। 

17 Aug 2025 by News Desk Australia

देश विदेश में भी दिल्ली महासम्मेलन को लेकर धूम

अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन को लेकर दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि मंडल जिसमें अजय कालरा जी एवं आचार्य जोगेश जी ऑस्ट्रेलिया पहुचें। इस अवसर पर दिल्ली सभा के प्रतिनिधि मंडल ने  ज़ोरदार प्रचार प्रसार किया, एवं ऑस्ट्रेलिया के सभी आर्यजनों से इस सम्मेलन में तन मन और धन से सहयोग के साथ अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में पहुंचने का अनुरोध किया। तथा 30 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक दिल्ली में आयोजित होने वाले इस महासम्मेलन के विषय में जानकारी दी।

17 Aug 2025 by News Desk G.K -2, Delhi

दिल्ली के आर्यजनों में भारी उत्साह

अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2025 के लिए दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट -2 में बैठक सम्पन्न। भारी उत्साह के बीच आर्य समाज ग्रेटर कैलाश पार्ट -2 के प्रधान श्री नांगिया जी, संरक्षक, प्रियव्रत जी, दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री विनय आर्य जी और बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

18 Aug 2025 by News Desk Nepal, Kathmandu

नेपाल से भारी संख्या में दिल्ली पहुचेंगे आर्यजन

अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2025 के लिए केंद्रीय आर्य समाज नेपाल, काठमांडू में हुई बैठक जिसमें केंद्रीय आर्य समाज नेपाल, काठमांडू के प्रधान माधव प्रसाद जी, मंत्री तारानाथ मैनाली जी, दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री विनय आर्य जी एवं केंद्रीय आर्य समाज नेपाल, काठमांडू के अधिकारी, कार्यकर्ता तथा आर्यजन उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रधान माधव प्रसाद जी ने घोषणा की नेपाल के आर्यजन बड़ी संख्या में महासम्मेलन में शामिल होंगे।